इस्लामिक आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं
कानपुर, 5 जनवरी दिन रविवार को आर. के.पब्लिक स्कूल के माध्यम से इस्लामिक आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सुबह से नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाओं को दिखाकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया की हर वर्ष की तरह कार्यक्रम का आयोजन बाबू पुरवा में किया गया। इस वर्ष भी स्कूल के प्रबंधक रईस खान ने बताया कि इसमें लगभग 700 बच्चों ने भाग किया बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा और हुनर को बाहर निकालने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें बेगमपुरवा बाबूपुरवा शुजातगंज मुंशी पूर्वा आदि स्कूलों के 700 बच्चों ने हिस्सा लिया इसमें मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधक रईस खान मोहम्मद अर्श साह आलम खान नोमन मोहम्मद अम्मार इजहार सबीना आदि लोगों मौजूद रहे!