ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह के किरदार जिंदगी को आइडियल बनाना वक्त की अहम जरूरत है

 

 

 

कानपुर 5 / जनवरी हिंदुस्तान के रूहानी सुल्तान हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह के किरदार और उनकी जिंदगी को अपनी जिंदगी का आइडियल बनाना वक्त की अहम जरूरत है ताकि न सिर्फ हमारी इस्लामी पहचान बर क़रार रह सके बल्कि हमारी बहन,बेटियां इस्लाम दुश्मन ताकतों से दूर रह कर अपने ईमान व इस्लाम की हिफाजत कर सकें इन ख्यालात का इज़हार मौलाना महताब आलम क़ादरी मिस्बाही शहरी सदर आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल ने काउंसिल के ज़ेरे एहतिमाम गरीब नवाज हफ्ता छठे इजलास के दौरान मस्जिद बशीर स्टेट हीरा मन पुरवा में किया मौलाना मिस्बाही ने कहा कि खिदमते ख़ल्क़ सुननते पैग़म्बरे इस्लाम का एक ना क़ाबिले फरामोश अमल है सरकार ख्वाजा गरीब नवाज़ ने अपनी जिंदगी में खिदमते ख़ल्क़ की मिसाल कायम कर दी यकीनन ये आप की वह अज़ीम करामत है जिस ने गैरों को भी आप की मुहब्बतो का गुलाम बना दिया इस बे मिसाल करामत पर अमल करने की जरूरत है मौलाना मिस्बाही ने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में ग़रीब बे सहारा लोग मुफलिसी की वजह से खुले आसमान के नीचे सर्द रातें गुजारने और ठिठुरने पर मजबूर हैं ऐसे हालात में मालदार हज़रात और दूसरों को भी अपनी हैसियत के मुताबिक खिदमते ख़ल्क़ करना चाहिए यकीनन हमारा यह अमल यह अमल सुन्नत ए नबवी को ज़िंदगी बख्शेगा वहीं सरकार ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में अज़ीम खिराज भी होगा उन्हों ने कहा कि आज ज़माने को बहुत से चैलेंजों का सामना है ऐसे में जज़्बात में उलझने का नहीं बल्कि सब्र के साथ होश का नाख़ून लेने की जरूरत है ताकि हमारे वतन ए अज़ीज़ की सलामती बर क़रार रहे मौलाना सूफी गुलाम हसन क़ादरी ने सरकार ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए विचार व्यक्त किए

इस से पूर्व जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक की तिलावत से हाफिज मोहम्मद आसिफ रिज़वी ने किया कारी तय्यब रिज़वी,मौलवी इख़लाकुर रहमान ,हाफिज नासिर अहमद ने हम्द , नात व मन्क़बत पेश किये संचालन हाफिज महफूज ने किया प्रमुख रूप से मौलाना मती उर रहमान,हाफिज हाशिम,मास्टर मोहम्मद इकबाल नूरी,हाजी नजीर खान,हाजी रईस अहमद , जहीर अहमद नूरी,गुल्लू भाई, हशमत भाई आदि उपस्तिथ रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *