सभी प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
कानपुर, उ० प्र०|
बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित करना है कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ नई दिल्ली द्वारा संचालित कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस (सर रॉबर्ट लुई ब्रेल के 216 वे जन्म दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय नारायण प्रभारी मंडल हिन्दू वाहिनी, श्री मुकेश सिंह जिला प्रभारी मंडल हिंदू युवा वाहिनी। विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश तिवारी राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शाखा उत्तर प्रदेश थे।कल दिनांक 04/01/2025 दिन शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के समस्त राज्यों से आए हुए दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अखिल भारतीय ब्रेल दिवस के अवसर पर हमारे विद्यालय के छात्रों ने भी जूनियर ग्रुप में भाग लिया था, जिसमें कक्षा 8 के विद्यार्थी भूरेलाल ने इंग्लिश ब्रेल लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10000, साथ ही हिंदी ब्रेल पठन में तृतीय स्थान प्राप्त कर 6000, और कक्षा 7 के विद्यार्थी आयुष सिंह ने हिंदी ब्रेल पठन में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10000 का इनाम हासिल किया। मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ब्रेल रीडिंग/ राइटिंग (हिंदी + अंग्रेजी), सामान्य ज्ञान, संगीत प्रतियोगिता, कंप्यूटर, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओ मे सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर ग्रुप के बच्चों को प्रथम(251), द्वितीय(150) व तृतीय पुरस्कार(100) एवं सांत्वना(50) पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही अध्यापिका मुबस्शारा खान और अध्यापक श्री संतोष कुमार शर्मा का बच्चों के प्रति बड़ा सहयोग रहा है। इसकी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इंद्रजीत सिंह ने दोनों अध्यापकों एवं छात्रों की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य श्री इंद्रजीत सिंह ने प्रोफेसर कुसुम लता मलिक अध्यक्ष अध्यक्षा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, श्री संतोष कुमार रुंगटा राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री सुरेश चंद्र गुप्ता कोऑर्डिनेटर कानपुर, अर्पित गुप्ता अध्यापक, अखिलेश पांडे अध्यापक, श्रीमती भावना श्रीवास्तव अध्यापिका, डॉ प्रतिभा गुप्ता अध्यापिका एवं 200 से अधिक दृष्टि बाधित भाई बहन उपस्थित थे।
भवदीय
इंद्रजीत सिंह
प्रधानाचार्य
कानपुर और विद्यालय जूनियर हाई स्कूल