कानपुर
कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित लावारिस शवों को ससम्मान कंधादान अभियान के प्रथम दिन “हिंदू समुदाय” द्वारा लावारिस शवों को कन्धादान देकर अंतिम विदाई दी गई। समाज कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष धनीराम पैंथर ने अपने संबोधन में कहा कि जब कोई लावारिस पैदा नहीं हुआ है तो कोई लावारिस मरे क्यों हमारी समिति इंसानियत के लिए काम करती है। समिति द्वारा वर्ष 2009 से इस मुहिम को अंजाम दिया जा रहा है जनपद कानपुर नगर में अभी तक 16000 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है समिति के सचिव द्वारा आवाहन किया गया कि इस मानव सेवा यज्ञ में तन मन धन से सहयोग करें और इतना भी संभव न हो सके तो बांस पन्नी कफन चादर दान दें और इतना भी ना हो सके तो कम से कम कन्धादान दें और हमारे कंधे से कंधा मिलाकर लावारिस के वारिस बने कन्धादान अभियान में प्रमुख रूप से अमिताभ बाजपेई (विधायक), मदन सिंह भाटिया,
डॉ सुभाष चंद्रा , पवन गुप्ता, नरेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, मनोज सिंह एडवोकेट,अशोक यादव,रविंद्र सिंह चौहान, अनुज शुक्ला एडवोकेट, संजय गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।