कानपुर
रमईपुर स्टेट बैंक के पास बंद घर में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव।
युवक का चेहरा पूरी तरह से हुआ क्षत विक्षत।
रक्त की छीटों से रक्तरंजित हुई कमरे की दीवार।
प्लॉट के गेट में पुलिस अधिकारी का लगा है बोर्ड।
इलाकाई के मुताबिक पुलिस अधिकारी का बताया जा रहा मकान।
प्लॉट में खुला था ऑटो रिक्शा चार्जिंग सेंटर।
सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने में जुटी।
पुलिस ने युवक के परिजनो को दी सूचना।
बिधनू थाना का है पूरा मामला।