कानपुर ब्रेकिंग
ए डी सी पी दक्षिण महेश कुमार के निर्देशन में थाना किदवई नगर पुलिस को मिली सफलता।
क्षेत्र में जुएं की फड़ सजवा रहे तीन शातिर आए पुलिस की गिरफ्त में।
कई दिनों से पुलिस को क्षेत्र के जुआ खिलवाने की मिल रही थी सूचना।
आरोपित सोनू नागर ,सूरज सैनी और दीपक कुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में।
आरोपितो की गिरफ्तारी के इंस्पेक्टर किदवई नगर धर्मेंद्र कुमार,चौकी प्रभारी साकेत नगर अभिषेक सोनकर और उपनिरीक्षक अंकुश चौधरी की रही अहम भूमिका।