आज दिनांक 06.01.2025 को थाना बिधनू पर सूचना प्राप्त हुई कि वहाँ रमईपुर इलाके में एसबीआइ बैंक के पास एस पी गुप्ता जी की निर्माणाधीन बिल्डिंग है,जहाँ पर ऑटो बैटरी रिक्शा वाले लोग अपनी बैटरी चार्ज करते हैं।वहाँ पर एक मैकेनिक मोहम्मद शादाब पुत्र फरीद जिसको गुप्ता जी के द्वारा वहाँ पर ऑटो की पहरेदारी के लिए रखा गया था, प्रातःकाल मृत पाया गया। मौके पर पुलिस ने पहुँचकर देखा कि शादाब के सिर पर ईंट से वार किया गया है जैसा प्रतीत हो रहा है किसी के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। जो भी संभावित व्यक्ति है जिनके द्वारा यह कार्य किया गया है उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी करके घटना का अनावरण किया जाएगा।