कानपुर

 

कानपुर कमिश्नरेट के यातयात पुलिस की ठंड के चलते खुले स्थानों में रात्रि ड्यूटी पर हाइवे पर कार्यरत होने एवं कोई सुविधा न होने के चलते दयनीय स्थिति हो रही होती।ठंड के कहर के चलते रामादेवी हाइवे पर नौबस्ता हाइवे पर यातयात पुलिस के कर्मचारियों को ठंड को देखते हुए संबंधित को तंबू या अलाव की व्यवस्था होने से काफी सहारा हो सकता।ठंड के कहर के चलते आए दिन पुलिस के कर्मचारियों को ब्रेन हैमरेज जैसी बीमारियों के घटित होने वाली घटना से दुखद खबर मिल रही। यातयात पुलिस के खुले स्थान में जैसे हाइवे,खुले चौराहों पर लकड़ी के अलाव और तंबू को संबंधित अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस के कर्मचारियों के ठंड से बचकर अपनी ड्यूटी पर कार्यरत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *