कानपुर
पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से कोस्टगार्ड पॉयलट की मौत का मामला
चकेरी के श्याम नगर का निवासी था, आज आएगा शहीद पॉयलट का शव
कानपुर । गुजरात के पोरबंदर में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) क्रैश में शहीद चालक दल के तीन सदस्यों में से एक चकेरी के श्याम नगर निवासी कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही यहां उनके घर में कोहराम मच गया। सोमवार शाम को सुधीर का शव श्याम नगर स्थित उनके आवास पर आयेगा। दस माह पहले ही सुधीर की शादी हुई थी।
शिवली के हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह यादव आर्मी से रिटायर होने के बाद हमीरपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। उनका छोटा बेटा सुधीर यादव (30) भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) में पॉयलट था। सुधीर की मां राजमणि यादव और बड़ा भाई धर्मेन्द्र यादव एयर फोर्स में है। धर्मेन्द्र वर्तमान में असम के डिगारू में है। धर्मेन्द्र ने बताया कि वह एक जनवरी को ही घर पर छुट्टी पर आये है।सुधीर की शादी दस माह पहले आवृत्ति नैथानी से हुई थी। सोमवार शव को उनका शव श्याम नगर घर पर आएगा। वही सूचना पर इलाके के लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुँचते रहे।