कानपुर नगर
ई रिक्शा लुटेरों को रेल बाजार पुलिस ने धर दबोचा, चार अभियुक्त गिरफ्तार दो की तलाश जारी
कानपुर के टाटमिल चौराहे से बगाही रेलवे पुल के बीच बीती 2 जनवरी को हुई ई रिक्शा लूट की वारदात में रेलबाजार पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, लूट का सभी माल बरामद कर लिया गया है और लूट का माल खरीदने वाले दो अभियुक्तों की तलाश अभी की जा रही है ।
आज एक प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस उपयुक्त श्रवण कुमार ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 2 जनवरी की रात हुई ई रिक्शा लूट की वारदात का रेलबाजार पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों 22 वर्षीय नौबस्ता निवासी ब्रजेश यादव, 19 वर्षीय हनुमंत बिहार निवासी अर्पित, 18 वर्षीय सागरपुरी निवासी यश, व 19 वर्षीय आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी आकाश को गिरफ्तार किया है । इन सभी में यश पर पहले से आपराधिक मामला दर्ज है बाकी सभी पहली बार अपराध करते पकड़े गए है । इन सभी के पास से लूटा गया ई रिक्शा, 3400 रुपया व लूटा गया एक मोबाइल बरामद हुआ है । अभी दो अभियुक्त जिनसे लूट का माल खरीदने के लिए यश संपर्क करता रहता था उनकी तलाश की जा रही है ।