विषय – *बैलेट पेपर से वोट के द्वारा किया जायेगा बुंदेलखंड राज्य के लिए जनमत संग्रह*।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के प्रति जो जनप्रतिनिधि कभी यह कह कर बुंदेलियो को गुमराह करने का प्रयास करते की मध्य प्रदेश के लोग राज्य निर्माण के लिए तैयार नहीं है तो कभी कह देते है उत्तर प्रदेश के लोग आगे नहीं आ रहे है। कभी कहते है कि नक्शा पूर्ण नहीं है तो कभी कहते है की अधिकांश लोगो को पता ही नही है की राज्य निर्माण के क्या लाभ है।
इन सारी बातों के निराकरण का बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने इस समस्या का हल तलाश लिया गया हैं, जिसके अन्तर्गत अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधानसभाओं में दस चरणों में बैलट पेपर से वोटिंग करवाकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। बैलट पेपर के द्वारा वोट के माध्यम से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है।
प्रारम्भ में निवाड़ी विधान सभा के ओरछा धाम में 7 जनवरी 2025 को वोटिंग करवाई जायेगी, फिर बबीना विधान सभा के परीछा/रिछोरा, गुलरा , बराठा, महेवा, जोरी में 11 जनवरी को फिर दतिया विधान सभा के उन्नाव बालाजी में 15 जनवरी उसके बाद अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधान सभाओं के एक एक गांव में पूरा कर द्वितीय चरण में जिला एवं तहसील स्तर के अधिवक्ताओ से वोट लिए जायेगे।
मातो की गिनती मीडिया के सम्मुख मतदान के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे की जाएगी।
बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगो का मतदान उनके घर जाकर करवाया जायेगा जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की जाएगी।
पत्रकार वार्ता में रघुराज शर्मा, रामजी सिंह पारीछा, हनीफ खान, प्रदीप झा, हेमंत कुमार, अंकित सिंह, देव प्रसाद, पुरान सिंह , बंटी सिंह, मनोज, रघुनाथ सिंह गोलू आदि उपस्थित रहे।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा
9415588500
🙏 *समाचार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का है इसलिए पूरे बुंदेलखंड में प्रकाशित कर सहयोग प्रदान कीजिए*।🙏