समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण 27 जनवरी से हर विधान सभा में पी डी ए सम्ममेलन करेगी

 

 

कानपुर, दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला पूर्व विधायक ने की उन्होंने अपने भाषण में कहा कि PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे, अपनी अपनी सरकार बनाएंगे, रहा नहीं वो वक्त पुराना, अब PDA ने मिलकर ठाना, अरे रहा नहीं वक्त पुराना,PDA ने मिलकर ठाना, अब तक औरों की बनवाई, अब अपनी सरकार बनाएंगे अब हम परिवर्तन लाएंगे अपनी सरकार बनाएंगे अब जो हक हमारा मारेगे तो जोड़ के हाथ जोड़कर मागेंगे हम बांध के मुट्ठी तानेंगे क्या एकता की होती ताकत अब दुनियावाले जानेंगे हक लेकर ही हम मानेंगे हम परिवर्तन लाएंगे अरे रहा नहीं वो वक्त पुराना PDA ने मिलकर ठाना, अब तक जिसने हक है मारा अब उसको सबक सिखाएंगे न बहकावे में आयेगे एक दूजे का साथ निभाएंगे खुद ही सुनहरा कल लाएंगे इतिहास नया लिख जाएंगे PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे बैठक में राजाराम पाल पूर्व सांसद ने अपने संबोधन मे कहा की जनता बीजेपी के भरस्टाचार और आम जनमानस पर टैक्स का बोझ डाल कर किसान नव जवान, छात्र पर अत्याचार कर रही है किसानों को खाद पानी और बिजली भी नहीं उपलब्ध करा रही है।जितेन्द्र कटियार महासचिव कानपुर ग्रामीण, गोबिंद त्रिपाठी स्वामी प्रदेश सचिव, अर्पित यादव प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा नसीम रज़ा प्रवक्ता श्याम सुन्दर यादव जिला उपाध्यक्ष, रघुनाथ सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष, मगन सिंह भदौरिया जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार चौहान जिला उपाध्यक्ष, योगेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, हरी प्रसाद कुशवाहा कार्यालय प्रभारी कानपुर ग्रामीण, अर्चना रावल महिला सभा अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, रंजन पासी जिला अध्यक्ष अनूसूचित जन जाती प्रकोष्ठ कानपुर ग्रामीण, शरद यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा कानपुर ग्रामीण, सौरभ सिंह जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड कानपुर ग्रामीण, मुकीम खा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कानपुर ग्रामीण, ओम कार यादव जिला अध्यक्ष मजदूर सभा, रंजीत सिंह तोमर जिला सचिव, शिवकुमार शाहू जिला सचिव आशीष सिंह जिला सचिव, , मंजू लता यादव, रौनक कटियार,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *