हमारा वार्ड अध्यक्ष ही तय करेगा निकाय चुनाव में अपने वार्ड का पार्षद प्रत्यासी -एडवोकेट सुधांशु मिश्रा
कानपुर, किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव के मनोनीत होने पर सुधांशु मिश्रा ने हर्ष व्यक्त किया है, विधानसभा अध्यक्ष का वार्ड 16 में स्वागत समरोह के दौरान कहा की हमारे बूथ के एक एक कार्यकर्ता का सम्मान होगा!विधानसभा अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव ने कहा की जल्द ही कमेटी गठित कर सभी का सम्मान समरोह कर के सम्मानित किया जायेगा ।समाजवादी पार्टी किदवई नगर विधानसभा के प्रभारी/प्रत्यासी सुधांशु मिश्रा ने कहा की जो जमीन पर काम करेगा वही होगा हकदार, किसी की सिफारिस पर किसी का हक नहीं मारा जायेगा हमारे वार्ड का अध्यक्ष ही तय करेगा की कौन होगा उसके वार्ड का पार्टी का अधिकृत पार्षद प्रत्यासी अपने कार्यकर्ता के लिए मैं जिले से लेकर लखनऊ तक उसके सम्मान के लिए खड़ा रहूँगा
हम सबका अभी एक ही लक्ष्य है पीडीए को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाना जिस से PDA की आवाज को यूपी और पुरे देश में बुलंद किया जा सके हर्ष व्यक्त करने में प्रशांत बाजपेई राष्ट्रीय सचिव, राजेंद्र नेता राष्ट्रीय सचिव, दिनेश यादव, अनुराग यादव, अलोक बाजपेई, वाहिद सद्दीकी, शकील नेता,शादाब, आसिफ, रज्जाक, पंकज आदि लोग उपस्थित रहें।