अपना दल एस की पूर्व कमेटी द्वारा आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम भोज
कानपुर, डुमनी गार्डन में अपना दल एस की पूर्व कमेटी द्वारा आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम भोज विस्तार रूप से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग नवयुक्त जिला अध्यक्ष राम प्रताप पाल ,जे. एन कटियार , आशीष सिंह,अंकिता सचान,आशा अग्रवाल, आलोक सविता हेमंत सचान , प्रभात सविता(युवा नेता)अंशुल पटेल सौरभ सचान, इंद्र अवस्थी मोनू यादव दीपेन परिहार आदि कई लोग रहे।