जिलाधिकारी अपडेट 6 जनवरी 2025 कानपुर नगर।

 

 

 

शीतलहर सम्बन्धी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड) के लिए निम्न आदेश पारित किए जाते है :-

 

1. कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 07 जनवरी 2025 से दिनांक 11 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा।

 

2. कक्षा 09 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश अवकाश घोषित नहीं है दिनांक 07.01.2025 से 11.01.2025 तक शीतलहर के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 09 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे के मध्य किया जाए।

 

विद्यालय द्वारा निम्न व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित किये जाएगेः-

 

1. ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओ में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।

 

2. Classes/Practicals/Exams आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर /खुले में नहीं बैठाया जाएगा।

 

3. विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि कि ऐसे ऐस गर्म कपडे जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हे पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आये।

 

(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *