कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर में मानो जैसे चोरी का मामला थम ही नहीं रहा। कानपुर कमिश्नरेट में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा बड़ी शर्म की बात है।
कानपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल 28 AP जितेंद्र कुमार की बाइक up 93 ay 5048 मनमोहन सिंह के आवास तिरंगा चौराहा थाना चकेरी मंगला बिहार 2 से चोरों ने बाइक की पार।
चकेरी पुलिस चोरों को पकड़ेगी ,या फिर करेगी कोई नई घटना होने का इंतजार।
अब तो खुद उनके ही डिपार्टमेंट के एक कांस्टेबल को ही चोरों ने बनाया अपना शिकार,अब तो पुलिस को नहीं करना चाहिए इंतजार।
पूरी चोरी की घटना हुई सीसीटीवी में कैद।
पीड़ित का मोबाइल no और नाम 8840087479 कांस्टेबल जितेंद्र कुमार