विषय – *ओरछा में बैलेट पेपर से बुंदेलखंड राज्य के लिए जनमत संग्रह किया गया*।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह किया गया। सुबह से रामराजा सरकार के मन्दिर के पीछे पोलिंग बूथ बनाकर बैलेट बॉक्स में वोट डलवाए गए।
रामराजा सरकार से आदेश लेकर मोर्चा के योद्धाओं ने अखंड बुंदेलखंड क्षेत्र की समस्त विधान सभाओं में दस चरणों में करवाए जाने वाले जनमत संग्रह की शुरुवात ओरछा धाम से प्रारम्भ किया गया है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा ने सात टोलियां बनाकर बैलेट बॉक्सो एवं बैलेट पेपर लेकर घर घर जाकर ओरछा वासियों वोट डलवाए। ओरछा वासियों ने बढ़ चढ़ कर जनमत संग्रह में भाग लिया।
मातो की गिनती मीडिया के सम्मुख मत गढ़ना 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे रामराजा मन्दिर के पीछे पत्रकार बंधुओं के सामने की जाएगी।
बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगो का मतदान उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया, जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की गई।
मतदान प्रभारी जगदीश तिवारी, प्रचार प्रबंधक रघुराज शर्मा, राजेंद्र शर्मा , अनिल कश्यप, हनीफ खान, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, गिरजा शंकर राय, संतोष द्विवेदी, दीपू मिश्रा आदि ने अपनी टोली के साथ जनमत संग्रह करवाया।
ओरछा और समीपवर्ती क्षेत्रों में छः हजार चार सो संतानवे मतपत्र प्राप्त हुए जिनकी गिनती आठ जनवरी को रामराजा सरकार के मन्दिर के पीछे की जाएगी।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा
9415588500