कानपुर
गांव पहुंचा शहीद पवन यादव का पार्थिव शरीर, सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए हादसे में शहीद हो गए थे कानपुर के पवन, शव पहुंचने पर रो पड़ा गांव.
कानपुर : जम्मू-कश्मीर में हुए ट्रक हादसे में जिले के पवन यादव भी शहीद हो गए थे. मंगलवार को जवान का पार्थिक शरीर गांव पहुंचा तो हर गली गमगीन हो गई. अंतिम दर्शन पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. हर तरफ भारत माता के जयकारे गूंजते रहे. काफी संख्या में युवा हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे. अंतिम संस्कार शाम को 4 बजे शिवराजपुर के खेरश्वर घाट पर किया जाएगा. यह घाट गांव से करीब 5 किमी की दूरी पर है.
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया. हादसे में कई जवान शहीद हो गए थे. इनमें से एक कानपुर के पवन यादव भी थे. वह कानपुर नगर की बिल्हौर तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर के गांव दुर्गापुर के निवासी थे. उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी.घने कोहरे व छाए बादलों के कारण शहीद का पार्थिक शरीर गांव नहीं पहुंच पाया था. सोमवार की देर शाम शव चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद मंगलवार की सुबह 11 बजे शव गांव दुर्गापुर पहुंचा. आसपास के सभी समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों व सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.वहीं शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. माता-पिता, पत्नी, बच्चे, भाई सभी दहाड़े मारकर रोने लगे. परिजनों का रोना देखकर दिलासा देने वालों की भी आंखें नम हो गईं. शाम 4 बजे के करीब शिवराजपुर के खेरश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह घाट गांव से करीब 5 किमी दूर है.