सूर्यदेव छिपे, नमी का प्रतिशत बढ़ा, सर्द हवाएं और बढ़ाएंगी ठंड
कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कांप रहे कानपुर को फिलहाल किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. नए साल में एक दिन को छोड़ दिया जाए तो अभी तक सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए हैं, जिसकी वजह से नम हवाएं और ज्यादा अपना असर दिखा रही है और वातावरण मेें नमी का प्रतिशत भी लगातार 90 से ज्यादा चल रहा है. ऐसे में अब उत्तर पश्चिमी सर्द हवाओं ने भी कहर ढाना शुरू कर दिया है.
मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि उत्तर पश्चिमी सर्द हवाओं के चलने से ठंड के तेवर और ज्यादा सख्त हो सकते हैं, लिहाजा घर से बाहर निकलें तो पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है. कड़ाके की ठंड के हालात यह है कि नए साल में केवल चार जनवरी को ही दोपहर बाद निकले सूर्यदेव ने कुछ राहत प्रदान की थी, इसके बाद से सूर्यदेव के दर्शन लोगों को नसीब नहीं हो रहे हैं. मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि लगातार नम हवाओं के आने से वातावरण में नमी का प्रतिशत बढ़ गया है, सूरज न निकलने का असर भी नमी के प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक साबित हुआ है. जिसकी वजह से गलन वाली सर्दी पड़ रही है.उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं भी अपना असर दिखाएंगी. जिससे दिन का तापमान और गिर सकता है और कड़ाके की ठंड के तेवर और ज्यादा सख्त होंगे.
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान और लुढ़ककर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जोकि सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा, हवा की रफ्तार भी पांच किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रही, ऐसे में उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के दौरान पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर ही निकलने में सावधानी है.