दिनांक 7 जनवरी 2025
*सपा महानगर की मासिक बैठक*
*बिजली के निजीकरण से उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ेगा*
*महानगर में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही जल संस्थान मानक के अनुसार आपूर्ति नहीं कर रहा दूषित जल से बीमारियां बढ़ रही है*
*78 वार्डों की मलिन बस्तियों में गंदगी नगर निगम सफाई पर अनदेखी कर रही*
*रोजगार गारंटी योजना में 225 दिन रोजगार की गारंटी दे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत न्यूनतम पेंशन ₹5000 हर महीने की जाए*
*पीडीए मिशन 78 वार्डो पर संपर्क अभियान के लिए टीम गठित राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी की हरी झंडी मिलते ही पंचायत अभियान चालू होगा*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर मंगलवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों विधायकों फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों विधानसभा अध्यक्षों पीडीए मिशन की युवा टीम सपा प्रदेश राष्ट्रीय संगठऩो के आमंत्रित सदस्यों की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई
मासिक बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि बिजली के निजीकरण करने से उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा महंगी बिजली से जनता परेशान हो जाएगी और मुनाफा कंपनियां उठाएंगी महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि महानगर में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है दक्षिण क्षेत्र में ज्यादा किल्लत है दूसरी ओर जल संस्थान मानक के अनुसार जल आपूर्ति नहीं कर पा रहा है दूसरी ओर दूषित जल से बीमारियां बढ़ रही है जिससे जनता पेट हृदय रोग से परेशान है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि 78 वार्डों की मलिन बस्तियों में नगर निगम ने सफाई पर मुंह मोड़ लिया है जिससे गंदगी बढ़ गई है दूसरी ओर सफाई की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण स्थित भयावाह गंदगी के कारण हो रही है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के आगे कहा कि देश व प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है जिसकी वजह से महानगर में छोटे-छोटे दुकाने महानगर के सभी वार्डों में व्यापक संख्या मे खुल गई है लोग अपना परिवार चला रहे दूसरी और नगर निगम दुकानों पर कमर्शियल टैक्स लगाने का चक्र चला रहा है इससे लोग दुकान बंद कर देंगे तथा बेरोजगारी बढ़ेगी भाजपा रोजगार देने की बजाय रोजगार छीन रही है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि सरकार रोजगार गारंटी योजना में 225 दिन रोजगार की गारंटी प्रत्येक परिवार को दी जाए तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की न्यूनतम पेंशन ₹5000 हर महीने की जाए
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन ने पीडीए टीम से कहां की 78 वार्ड पर संपर्क अभियान के लिए पीडीए पंचायत के लिए तैयार हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव की हरी झंडी मिलते ही पंचायत अभियान चालू हो जाएगा
मासिक बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,वरिष्ठ नेता राम गोपालपुरी नीतेंद्र सिंह यादव,हाजी एहसान खान आनंद शुक्ला सत्यनारायण गहरवार महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर दीपा यादव जय राम सिंह यादव उदय द्विवेदी सुधांशु मिश्रा बृजेंद्र यादव अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे अनूप यादव शादाब आलम अरमान खान के के मिश्रा दिनेश विश्वकर्मा सुनील यादव राजेंद्र जैसवाल जायसवाल सौरभ सिंह पप्पू मिर्जा मुमताज अहमद मंसूरी मुमताज मंसूरी हुकुम सिंह यादव आकाश यादव मोहम्मद सरिया अब्दुल वाहिद राजेश गोंड राजकुमार निषाद चंदी गुप्ता सलमान शेख डॉक्टर इंद्रदेव यादव प्रशांत अवस्थी लखन शुक्ला सौरभ सिंह एहसास बाबी नरेंद्र कुमार मोहम्मद शादाब राजेंद्र कोरी अमित चौरसिया उमाकांत यादव हरिओम सिंह यादव राजेंद्र सोनकर शेषनाथ यादव वकील अहमद मोहम्मद अहमद गुड्डू सुरेश द्विवेदी मनोज चौरसिया उमा देवी एडवोकेट राकेश दीक्षित मोहम्मद नसीम मोहन लालकुरील संदीप हजारिया इशरत इराकी मनीष राजपूत बाबूलाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।।