हर गुमनाम लाश पूछती है धनीराम पैंथर का पता ।

 

 

 

समाज कल्याण सेवा समिति (पंजीकृत) कानपुर के द्वारा विगत 2009 से जनपद कानपुर नगर में लावारिस शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार कराया जा रहा है समिति द्वारा अभी तक 16000 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार उनके धर्मानुसार किया जा चुका है। समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय लावारिस शवों को ससम्मान कन्धादान अभियान के आज तीसरे दिन ईसाई समुदाय द्वारा लावारिश शवों की ईश्वर से आत्मशांति की प्रार्थना कर मोमबत्तियां जलाकर लावारिस शवों के लिए प्रार्थना की गई तदोपरांत कन्धादान देकर लावारिस शवों की अंतिम यात्रा शुरू हुई । इस शव यात्रा में शहर के कई समाजसेवी व प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की व एक कुंतल से अधिक फूलों की वर्षा करते हुए उनके शव यात्रा को अंतिम विदाई दी गई।कन्धादान अभियान में प्रमुख रूप से पास्टर सैमुअल सिंह,पास्टर जितेंद्र सिंह, पास्टर अनिल गिल्बर्ट,पास्टर सैमसंन मसीह,पास्टर आई के दास,पास्टर हरि सिंह, पास्टर बृजेश कुमार, पास्टर राकेश मसीह ,पास्टर भीम सिंह,पास्टर प्रदीप सिंह,पास्टर रवि,विश्वजीत सिंह,पास्टर पारसनाथ,पास्टर सीजी चार्ल्स,बॉबी,पादरी नौरिस जॉर्ज, डॉ रिजवान अहमद,प्रोफेसर एस सी,श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,भगवान दीन वर्मा,डॉ जे आर बौद्ध,विष्णु दिवाकर,अजय वर्मा,हरिओम खन्ना,डॉ यशवंत राव, रघुराज सिंह, बटऊ यादव, मुकेश गौतम,विनीत कुमार,विनय सेन,कुमार उज्जवल सिंह,राम लखन, संदीप ठाकुर,आशीष गुप्ता,अनिल,प्रजापति ,बाबू पासवान,अली बाबा, चन्द्रशेखर बाल्मीकि, वैभव चौधरी,रोहित सिंह,सोनू तिवारी,जीतू कैथल,सनीठाकुर,राम बहादुर, राहुल गौतम,अजय पासवान, मनीषा पैंथर , फूलमती,निसा,दीक्षित,प्रदीप पैंथर,सुरेंद्र पैंथर , शुभम जैसवार, मोहम्मद रिजवान, बृजेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *