कानपुर
सेंट्रल जोन के डीसीपी ,एसीपी और थाना प्रभारी बेसहारा के सहारा बनकर सड़क पर उतरे
कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में सर्द हवाओं एवं ठंड के कहर को देखते हुए सेंट्रल जोन डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने अपने सहयोगी एसीपी आई पी सिंह और स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के साथ सड़क पर गश्त कर असहाय लोगों के सहारा बनकर बेसहारा , जरूरतमंद लोगों के लिए सर्द हवाओं से बचने के लिए कंबल वितरण कर मानवता की मिशाल पेश की।स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बेसहारा जो कि अपना जीवन यापन मंदिर एवं सड़क किनारे कर रहे है बुजुर्गों ,माताओं को ठंड से ठिठुर रहे लोगों को पुलिस टीम के द्वारा कम्बल मिलते ही चेहरे पर मुस्कान आ गयी।पुलिस के द्वारा समाज के बेसहारा लोगों के साथ परिवारिक बर्ताव को देखते हुए राहगीरों ने पुलिस की सराहना की।