दिनांक: 8 जनवरी 2025
*सांसद रमेश अवस्थी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की भेंट*
कानपुर के सांसद श्री रमेश अवस्थी ने आज अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान मुंबई स्थित राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने राज्यपाल महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।
करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात में राज्यपाल महोदय ने सांसद रमेश अवस्थी से कानपुर का हालचाल जाना और वहां के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। सांसद अवस्थी ने कानपुर में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी राज्यपाल महोदय को दी।
उन्होंने विशेष रूप से स्मार्ट सिटी परियोजना, बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक प्रगति, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल महोदय को कानपुर आने का आमंत्रण दिया।
राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा, “कानपुर एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर है। मैं जल्द ही कानपुर आने का प्रयास करूंगा और वहां के विकास कार्यों को करीब से देखने का मौका लूंगा।”
इस मुलाकात ने कानपुर के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार और राज्यपाल महोदय की संभावित यात्रा को लेकर उम्मीदें बढ़ाई हैं।
सांसद कार्यालय
कानपुर महानगर