कानपुर

 

कानपुर में पिता की डांट से क्षुब्ध बेटे ने लगाई फांसी, मौत

 

2 जनवरी से घर से लापता था युवक

 

जंगल मे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

 

 

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव के पास जंगल में एक (28) वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले पिता ने किसी बात को लेकर डांटा था। जिसके बाद वह घर से चला गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर निवासी श्याम सुंदर का 28 वर्षीय बेटा सत्येंद्र उर्फ फट्टन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार रात महोली गांव के जंगल में चिलवर के पेड़ से लटकता पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और मामले की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरवामीर निवासी श्याम सुंदर दिहाड़ी मजदूरी करते है। श्यामसुंदर के दो बेटे दीपक व सत्येंद्र थे। डेढ़ साल पहले दीपक की कैसंर से मौत हो गई थी। 2 जनवरी को श्यामसुंदर ने छोटे बेटे सत्येंद्र को किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर सत्येंद्र घर से बिना बताए चला गया। परिजनों ने सत्येंद्र की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार रात को महोली गांव के पास जंगलों में सत्येंद्र ने नायलॉन की रस्सी के सहारे चिलवर के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र चाट का ठेला लगाता था। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।वहीं, डी सी पी पूर्वी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *