*कानपुर*
*एंकर:—कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय लगातार चौपाल लगाकर आमजनमानस की समस्यायों को सुन कर उनका निस्तारण कर रही है इसी क्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने नेहरू नगर स्थित गीता पार्क में स्थानीय वार्ड में अपनी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निस्तारण के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये इलाके के लोगों की समस्याएं सुनी…इस मौके पर कई विभागों के अधिकारी भी महापौर के साथ मौजूद रहे…स्थानीय जनता ने मार्ग प्रकाश, सीवर जैसी कई समस्याएं महापौर के समक्ष रखी…महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि लगातार हर वार्ड में इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे…बिजली का बिल, नगर निगम के बड़े टैक्स, स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा*