कानपुर
महापौर के नेतृत्व के क्रम में नगर निगम जोन-4 कानपुर द्वारा प्रातः 11 बजे गोपाल टाकीज चौराहे से सीसामऊ बाजार होते हुये रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमणअभियान चलाया गया,जिसमें दोनो तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण एव नो वेडिंग जोन में लगे लगभग 100 ठेले, 8 टट्र, 150 टीन शेड,30 गुमटी को हटाते हुये 16 काउन्टर, 300 तिरपाल तथा 60 बैनर सहित 2 ट्रकसामान जब्त किया गया। उक्त अभियान में जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिह, व कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, नफीसअहमद, विनीत वर्मा, शेषधर विश्वकर्मा और विज्ञापन विभाग की टीम तथा जोनल कार्यालय जोन-4 की ई0टी0एफ0 टीम उपस्थितर थे।