ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में ‘संकल्प दिवस’ समारोह का आयोजन
कानपुर, 10 जनवरी। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में ‘संकल्प दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम कानपुर के सचिव परमपूज्य आत्मश्रद्धानंद महाराज ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संकल्प दिलाया।मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम कानपुर के सचिव परमपूज्य आत्मश्रद्धानंद महाराज ने छात्र-छात्राओं का उद्बोधन करते हुए कहा कि जब हम कोई भी कार्य संकल्प लेकर करते हैं अपार क्षमता एवं संभावनाएं आपमें निहित हैं। जिस प्रकार से नदी का प्रभाव बाढ़ के समय अपने आसपास बहुत कुछ बहा ले जाता है, उससे बचने के लिए बांध बनाना आवश्यक है। इसी प्रकार युवाओं में भी असीम ऊर्जा होती है, यदि इसको संयमित करके एक दिशा में लगाया जाए तो निश्चित रूप से उद्देश्य को प्राप्त कर सकेंगे। आपकी गतिविधियां अर्थपूर्ण एवं सकारात्मक होनी चाहिए। आपको सदैव स्मरण रखना चाहिए कि जब भी किसी महापुरुष के सामने जाएं तो उसे सकारात्मक ऊर्जा अवश्य ग्रहण करें।वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह में अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। विद्यालय के छात्र चि. दिव्य आनंद ने ‘दिव्य ध्येय की ओर तपस्वी अविचल गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन कु. दिव्यांशी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर फणीन्द्रदत्त त्रिपाठी, डॉ. ममता तिवारी, रामप्रकाश, आर. के. तिवारी, संतोष दीक्षित व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।