हुज़ूर सरकार-ए-कलां अ.र.बहुत बड़े वली और अपने असलाफ का नमूना थे:हाशिम अशरफी
कानपुर 10 / जनवरी इमाम-ए-अहल-ए-सुन्नत हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ सरकार-ए-कलां र.अ. बहुत बड़े वली थे आप के मुरीदों में बड़ी बड़ी महान हस्तियाँ मौजूद हैं उक्त विचारों को आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित उर्स-ए-सरकारे कलां व लंगर ए गरीब नवाज़ में कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने ईदगाह चौराहा गद्दियाना में व्यक्त किये | उन्होंने कहा सिलसिला ए चिश्तिया की एक शाखा सिलसिला ए अशरफिया भी है जिस के संस्थापक हज़रत मखदूम अशरफ जहाँगीर समनानी हैं और इसी सिलसिले के एक बड़े सूफी बुज़ुर्ग सरकारे कलां हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ अशरफ़ी उल जीलानी हैं आप ही ने हुज़ूर मुफ़्ती-ए-आज़म हिन्द की नमाज़े जनाज़ा पढाई है आप का जन्म किछौछा शरीफ़ के बहुत शिक्षित एवं सम्मानित खानदान में हुआ आप ने अपना पूरा जीवन दीन के प्रचार प्रसार एवं मानव सेवा में व्यतीत किया और लोगों तक ख्वाजा गरीब नवाज़ के मिशन को पहुँचाया और उस को बढ़ावा दिया आप का मज़ार किछौछा शरीफ़ में लोगों की आस्था का केंद्र है आप के मुरीदीन एवं चाहने वाले केवल भारत ही में नहीं बल्कि यूरोप एशिया समेत पूरी दुनिया में फैले हुए हैं जो ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के मिशन को फैला रहे हैं | इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से कारी मसूद अशरफी ने किया संचालन हाफ़िज़ नियाज़ अहमद अशरफी ने किया हदया ए नात हाफिज मुश्ताक अशरफी ,हाफिज मो.अरशद अशरफी,हसन शिबली ने पेश किये सलातो सलाम मुल्क और आलम ए इस्लाम कि तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआएं कि गयीं हज़ारों लोगो को बिठा कर लंगर खिलाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहम्मद ऱफ़ीक़ उर्फ मुंशी,शफीक अहमद,अकील हसन बव्वन,जमील गाज़ी,मुनव्वर गाज़ी, मुफीस गाज़ी,नफीस गाज़ी,शमशाद गाज़ी,हाजी हैदर अली,हाजी अरबी हसन,मो.इमरान,मो.हनीफ गाज़ी,शकील गाज़ी,मास्टर नोमान अख़्तर,अरशद इकबाल समेत काफी तादाद में लोग उपस्थित थे |