कानपुर
सेंट्रल और गोविंदपुरी से महाकुंभ के लिए 32 विशेष ट्रेनों का संचालन
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के पहले शाही स्नान को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस और पीएसी के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि 13 और 14 जनवरी को महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशनों से कुल 32 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से 14 ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन से और 18 ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से चलेंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं