कानपुर

 

कानपुर में चोरों ने एक बार फिर नयागंज को निशाना बनाया। शुक्रवार देर रात चोरों ने नयागंज मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़े, साथ ही शटर के कुंडे भी तोड़े। हालांकि चोर किसी भी दुकान से कोई माल नहीं ले जाए पाए है। सूचना पाकर कलक्टरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले

नयागंज स्थित मिर्च वाली गली में मसाले, ज्वैलर्स समेत तमाम दुकानें बनी हुई है। शुक्रवार रात व्यापारी दुकान बंद कर रोजाना की तरह घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने आए, इस दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों में शटर के ताले टूटे मिले। चोरों ने शटर के कुंडे भी तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि किसी भी दुकान से माल नहीं ले जा पाए।

चोरी की जानकारी व्यापारियों ने पुलिस को दी। कलक्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी। इस दौरान दुकानों में लगे जब सीसीटीवी चेक किए गए तो कैमरे भी टूटे मिले। वहीं, एक दुकान में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर लोडर से आए थे, चोरों के हाथ में साबड़ भी दिख रहा है।

नयागंज, कलक्टरगंज, बिरहाना रोड यह सभी इलाकों में दुकानें बनी हुई है। लेकिन लगातार चोरियां होने से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे है। सूत्रों की माने तो कुछ व्यापारियों का कहना है कि ठंड में पुलिस गश्त न होने से चोर फायदा उठा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *