सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक हिरासत में
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त एक सूचना में एक युवक (विशाल व्यास ) द्वारा एक विशेष धार्मिक समुदाय के उपासना स्थल के प्रति आपत्तिजनक और अर्मायादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया। उक्त वीडियो की जांच पुलिस द्वारा की गई, जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया।
प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक कृत्य प्रतीत होने के साथ ही, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने की संभावना पाई गई। इस संबंध में थाना रावतपुर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाइट:सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय
धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करें।