बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं के ऊपर बन गया मकान
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों पर किस तरह अतिक्रमण किया गया है इसकी बानगी देखने को मिली शनिवार को जहां पर महापौर बाबू पुरवा चार राड चौराहे के पास पहुंची निरीक्षण के लिए तो यहाँ पर मंदिर परिसर की जमीन पर हुए कब्जे को देखकर भौचक रह गईं दरअसल यहां पर मंदिर परिसर की जमीन पर चारों तरफ पक्के मकान बन गए हैं.. और मंदिर में आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया था.. और वहां पर कई सालों से पूजा है अर्चना भी नहीं हुई है.. इस प्राचीन मंदिर में मूर्तियां तो मौजूद है लेकिन कई सालों से पूजा पाठ और रख रखाव ना होने के कारण अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है .इतना ही नहीं कुछ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन कुएं को पाटकर उसे पर पक्का मकान बना लिया गया… पूछताछ में पता चला कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका था… बावजूद इसके अतिक्रम अतिक्रमणकारियों ने उस पर फिर से निर्माण करा लिया… महापौर ने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा… और मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।