थाना समाधान दिवस पर डीसीपी सेंट्रल ने सुनी जनता की फरियाद
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने धैर्यपूर्वक जनता की समस्याएं सुनीं। और उनके शीघ्र निस्तारण का अवश्वासन दिया।डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने थाना नजीराबाद व थाना फजल गंज का दौरा किया।थाना नजीराबाद में निरीक्षण के दौरान डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कार्यलय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीएनएस व अंगातुक रजिस्टर की जांच की।साथ ही साथ थाना प्रभारी को थाना परिसर की साफ सफाई, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था व फरियादियों से अच्छा व्यवहार का भी निर्देश दिया।डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने थाना फजल गंज के बदलाव की प्रशंसा की थाने की भव्यता को सराहा।डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के साथ एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे।