विषय – *ओरछा के बाद पारीछा में बैलेट पेपर से बुंदेलखंड राज्य के लिए जनमत संग्रह किया गया*।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह किया गया। सुबह से बजरंगबली के मन्दिर के पास पोलिंग बूथ बनाकर बैलेट बॉक्स में वोट डलवाए गए। पारीछा, रिछौरा, गुलरा आदि गांव में कुल वोट्स जनमत संग्रह के तहत डाले गए।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा ने पांच टोली बनाकर बैलेट बॉक्सो को लेकर घर घर जाकर ओरछा वासियों वोट डलवाए। ओरछा वासियों ने बढ़ चढ़ कर जनमत संग्रह में भाग लिया।
अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधानसभाओं में दस चरणों में बैलट पेपर से वोटिंग करवाकर। बैलट पेपर के द्वारा वोट के माध्यम से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है।
मातो की गिनती मीडिया के सम्मुख मत गढ़ना 12 जनवरी को 12 बजे से बड़ागांव मन्दिर पर पत्रकार बंधुओं के सामने की जाएगी।
बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगो का मतदान उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया ,जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की गई।
जनमत संग्रह के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्राम वासी जुटने लगेयह बुंदेलखंड राज्य के प्रति उनकी लगन को दर्शाता हैं।
जनमत संग्रह प्रभारी रामजी सिंह पारीछा के साथ रघुराज शर्मा, मुन्ना सिंह पारीछा , प्रीतम सिंह, करतार सिंह, राहुल सिंह , मनोज कुमार, राजेश सिंह, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, अनिल कश्यप, आशय सिंह, हेमन्त कुमार, रोहित कुमार, बंटी दुबे, कल्ली रिछौरा, रोशन पल प्रधान गुलारा , सागर सिंह आदि ने घर घर जाकर वोटिंग करवाई।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा
9415588500