गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने क्षेत्र का लगातार दौरा करके, पिछले एक हफ्ते से अपने क्षेत्र की जनता को पानी के किल्लत से निजात दिलाने के लिए लगातार लीकेज वाले स्थान का दौरा किया। कई जगह लीकेज हो जाने के कारण से, पूरे क्षेत्र में पानी की भीषण किल्लत प्रारंभ हो गई है। जिसमें विधायक जी ने कुछ स्थानों पर पानी के लीकेज को ठीक करा कर पानी का जल प्रवाह प्रारंभ कराया था। परंतु आज फिर भीषण संकट आ गया। जिसके कारण पुनः आज विधायक जी ने अपने क्षेत्र, गुजैनी दबौली रतनलाल नगर एवं बर्रा 03, बर्रा 04,बर्रा 05, बर्रा 06,बर्रा 07 आदि क्षेत्रों के, लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोग,जो पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से पानी के लिकेज के, लगातार कई जगहों पर लिकेज बढ़ने के कारण से त्राहिमाम कर रहे हैं, वहां का पुनः स्थलिय निरीक्षण किया और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर, पूरी क्षमता और शक्ति के साथ दिन-रात काम करके, अभिलंब पानी की सप्लाई को चालू करने के सख्त निर्देश दिए।
विधायक जी ने सार्वजनिक रूप से,क्षेत्रीय जे ई विनोद रावत को कड़ी फटकार मौके पर लगाई और कहा कि आम पब्लिक,जनता की शिकायत आ रही है कि तुम जनता के फोन नहीं उठाते हो। डेढ़ लाख लोग पानी की किल्लत से त्राहिमाम कर रहे हैं, और जनता हमें फोन कर रही है कि तुम, समस्या होने पर, लोगों/आम पब्लिक के फोन नहीं उठाते हो। ठीक से होश में समझ लो, अगर पब्लिक के फोन को ना उठाने की शिकायत आई तो, ऐसे में तुमको ठीक भी कर देंगे।ध्यान रखना यह शिकायत दोबारा मिलनी नहीं चाहिए। तुम पब्लिक के नौकर हो।और इसी बात की तुमको तनख्वाह मिलती है। समस्या के निस्तारण का समय, जनता तुम ही से पूछेगी। कोई भी पब्लिक हमसे यह ना कहे कि तुमने,उनका फोन नहीं उठाया। यह जिम्मेदारी तुम्हारी है।वरना कान खोलकर सुन लो, तुम ही को, इसका खराब परिणाम भी भुगतना पड़ेगा।और फिर जब तुम बेइज्जत होगे,तो उसके लिए किसी को दोषी मत बताना। विधायक जी ने मौके पर उपस्थित जलकल के एक्शचियन आर. के. यादव एवं इंजीनियरों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चाहे पूरी रात काम करो, परंतु कल तक जनता को हर हाल में पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी तुम्हारी है। वरना परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना।
विधायक जी ने, अपने क्षेत्र में, पिछले एक सप्ताह से अधिक समय तक पेयजल की भीषण समस्या के निस्तारण के लिए आकस्मिक रूप से,आनन-फानन में, दिन-रात,अपनी निधि से जगह-जगह समरसेबल लगवाकर, तुरंत पानी देने की नीयत से, सर्वप्रथम मात्र बोरिंग करा कर, पानी देना प्रारंभ कराया।जिसमें पिलर और टंकी के कार्य को बाद में लगाने की बात कही।जिससे कम समय में,नई-नई बोरिंग कराकर, जल्दी से जल्दी पानी देने की तेजी से प्रक्रिया शुरू कराई,जो आज फलीभूत है। विधायक जी ने उक्त अपने क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा समरसेबल लगाकर लोगों की पानी की किल्लत से दूर करने का प्रयास किया है।
मौके पर उपस्थित सचिव जलकल एवं ने विधायक जी को आश्वस्त किया कि, आज पूरी रात काम करेंगे और कल तक,हर हाल में आम जनता को पानी मुहैय्या कराकर,पानी की सप्लाई को सामान्य रूप से चालू कराकर, आपको भी सूचित कर देंगे।
मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ एक्सचियन आरके यादव(जोन 05) एवं एक्सचियन रामेन्द्र पांडेय(जोन 03) एवं सचिव पी के सिंह एवं ए ई रमेश चंद्र एवं जे ई विनोद रावत एवं जे ई मुख्यालय रविकांत तथा इंजीनियरिंग टीम एवं क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र द्विवेदी एवं पार्षद नीरज गुप्ता एवं आनंद जी एवं प्रियांशु आदि लोग उपस्थित थे।