कानपुर

 

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में तैनात बंदी रक्षक की पत्नी को धमकाकर आरोपियों ने 25 लाख रुपये हड़प लिए। घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। इसके बाद उनके आदेश पर बिठूर थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में तैनात बंदी रक्षक सुशील कुमार पांडेय की पत्नी अर्चना पांडेय हैलट में नौकरी करती हैं। वह परिवार के साथ हैलट ओल्डमेस में रहती हैं। सुशील ने पत्नी अर्चना पांडेय के नाम से हिंदूपुर निवासी सोनेलाल यादव से 27 अगस्त 2020 को 200 वर्गगज प्लॉट 17 लाख रुपये में बिठूर के संभरपुर में खरीदा था।रजिस्ट्री के बाद उन्होंने 1.50 लाख रुपये खर्च करके प्लॉट के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनवा गेट लगवा दिया था। इसके बाद दाखिल खारिज होने के बाद अर्चना दोबारा प्लॉट पर पहुंची तो देखा बाउंड्रीवाल गिरी पड़ी थी। इस पर सोनेलाल यादव और पास में रहने वाले सोनू यादव ने केडीए के बाउंड्रीवाल गिराए जाने की बात कही।कहा कि दोबारा बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। अर्चना पांडेय फिर से प्लॉट पर पहुंची तो देखा कि सोनू यादव प्लॉट के करीब 72 वर्ग के हिस्से में मकान बनवा रहा था। उन्होंने विरोध किया तो सोनू यादव ने धमकाया। इसके बाद 25 जुलाई 2024 को जब वह बची हुई 128 वर्ग जमीन पर निर्माण के लिए पहुंची तो सोनू सोनू यादव ने 15 अज्ञात साथियों के साथ उसे धमकाया और गालियां देकर भगा दिया।

अर्चना ने अपने बैंक खाते को चेक किया तो आरोपियों ने अलग-अलग नाम के खातों की चेक के जरिए 7 लाख रुपये उनके खाते में क्रेडिट करा लिए थे। आरोप है, कि उनके साथ कूटरचित दस्तावेज के जरिए 25 लाख रुपये हड़प लिए गए। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने बताया कि आला अधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *