विषय – *बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए जनमत संग्रह में बड़ी संख्या में वोट देकर बुंदेलियों ने अपनी चाहत बताई हैं*।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से पारीछा, रिछौरा, गुलारा, महेवा आदि गांवों में किए गए जनमत संग्रह में लोगों ने डाले *तीन हजार अठाईस वोट्स* की गणना मतपेटियों की सील अनेक पत्रकारों एवं जनता के सामने खोलकर बड़ागांव में मंदिर के पास की गई।
बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह में पूछे गए पहले एवं दूसरे प्रश्न कि क्या आप अखंड बुंदेलखंड एवं ओरछा को राजधानी बनवाना चाहते हैं के लिए बराबर बराबर *दो हजार नौ सौ छियालिस* वोट्स पड़े।
तीसरा सवाल कि वायरल हो रहे मैसेज जिसमे प्रयागराज मण्डल, कानपुर मण्डल एवं मिर्जापुर मंडल को जोड़ कर बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए *सिर्फ दो वोट्स पड़े*।
एक सौ अस्सी वोट्स इनवेलिड हुए।
जनप्रतिनिधियों को लोगों की भावनाओं को समझते हुए बुंदेलखंड राज्य के पक्ष में आवाज उठानी होगी वरना जनता का कोप भाजन होना पड़ेगा।
जनमत संग्रह के जरिए डाले गए वोट्स ने यह संदेश दे दिया है कि लोगों को बुंदेलखंड राज्य बनने पर क्या लाभ होगे , आने वाली पीढ़ी की खुशहाली एवं उनकी भावना क्या है।
चुनाव अधिकार रामजी सिंह पारीछा के साथ रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप झा, मनोज, राजेश, कैलाश प्रजापति, प्रभु सैन आदि ने मतों की गिनती की।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा