कानपुर

 

रविवार सुबह LPG गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़त हो गई। हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक होने लगी। इससे अफरातफरी मच गई। हादसा पनकी इलाके में हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया। इसके चलते 10 किमी लंबा जाम लग गया है। इंडियन ऑयल के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। गैस रिसाव को रोकने की कोशिश में लगी है।

पुलिस ने आसपास के लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। ड्राइवरों से गाड़ियों को बंद रहने की कहा जा रहा है। ताकि, किसी तरह की घटना न हो। जिस इलाके में हादसा हुआ है वह फैक्ट्री का इलाका है।हादसे के बाद इंडियन ऑयल के सीनियर अधिकारी पहुंच गए। करीब 6 घंटे से गैस का रिसाव जारी है। इंडियन ऑयल की टीम मौके पर रिसाव बंद करने में जुटी है। गैस रिसाव के चलते पुलिस टीम ने हाईवे के एक लेन का बंद करवा दिया। इस दौरान वाहनों को सर्विस लेने से निकाला जा रहा है। वहीं किसी बड़े हादसे से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है।

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे सचेंडी इलाके में चकरपुर मंडी के पास ओरिएंट रिसॉर्ट के सामने हुआ। टैंकर और पिकअप की टक्कर हुई। इससे गैस कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। कोई जनहानि नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *