श्रम विधि सलाहकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
आज अधिवक्ता एकता संगठन द्वारा मसवानपुर में युवा अधिवक्ता अतुल सिंह के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सर्व प्रथम श्रम विधि सलाहकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री एस ए एम जैदी महामंत्री लाल साहब सिंह उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा व शक्ति कांत शर्मा आर पी सिंह सहित निर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ता संगठन के प्रशांत शुक्ला अतुल सिंह आशीष गुप्ता अरविंद दीक्षित नीरज निषाद ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते नव निर्वाचित अध्यक्ष जैदी ने कहा कि अधिवक्ता संगठन द्वारा किया गया सम्मान हमे अपने कर्तव्यों को पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा देता रहेगा।
सम्मान समारोह में बोलते हुए नव निर्वाचित महामंत्री लाल साहब सिंह ने कहा कि हमारी जीत आप सभी की जीत है अधिवक्ता संगठन की जीत है आप के मान सम्मान को बढ़ाने के साथ ही हमारा प्रयास होगा की हम निर्धनों और कमजोरो को समय से सस्ता और सुलभ न्याय दिला सके। इसके लिए हमारी पूरी कार्यकारिणी प्रयासरत रहेगी।
प्रमुख रूप से पंकज दीक्षित संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन अरविंद दीक्षित सुरेंद्र चौहान अनुराग श्रीवास्तव श्रवण निषाद उपेंद्र यादव वीर जोशी दिगम्बर निषाद जगत सिंह विकास गुप्ता मोहनीश गौतम राज कुमार निषाद अनिल चौधरी शिव बरन यादव विशाल अमन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।