दिव्यांग महागठबन्धन ने भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ का कार्यालय घेरा।

 

मांगा 18 जनवरी के जल समाधि आन्दोलन के लिए समर्थन

 

जिला संयोजक हृदेश सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष से बात कर कार्यवाही का दिया भरोसा

 

 

 

कानपुर। दिव्यांग महागठबन्धन के बैनर तले दिव्यांगजनों ने आज भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के रावतपुर गांव स्थित कार्यालय घेरा और मुख्य सेविका, लेखपाल अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने व दिव्यांगजनों के नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के लिए सहयोग करने की अपील की ।

भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हृदेश सिंह ने कहा कि दिव्यांग महागठबंधन कि मांग जायज है भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ पुरी तरह से दिव्यांगजनों कि इस लड़ाई में पुरी तरह साथ है। पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों की जायज मांगों को पुरा करने के लिए मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया जायेगा।

दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राजनैतिक दलों से जुड़े दिव्यांग संगठन दिव्यांगजनों के लिए नौकरी रोजगार के लिए चल रहे आन्दोलन में सहयोग नहीं कर रहें हैं। राजनैतिक दलों के दिव्यांग प्रकोष्ठों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए उनके कार्यालयों में प्रदर्शन किया जा रहा है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने माँगें न मानी तो 18 जनवरी को सरसैया घाट में जल समाधि ले लेंगे,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट होकर दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए होने वाले संघर्ष में आगे आना चाहिए।आज के कार्यक्रम में महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, अरविन्द सिंह, जौहर अली, राहुल विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, शाबरा खातून, राजेश यादव, अनुराधा गुप्ता, सरला , गोमती वर्मा, राम आसरे पाण्डेय, जितेन्द्र गुप्ता, विजय कुशवाहा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *