कानपुर

दिनांक 12.01.2025

 

*फूलबाग क्रिकेट बाक्स का लोकार्पण*

 

आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई की विधायक निधि से निर्मित फूलबाग पार्क स्थित क्रिकेट बाक्स का लोकार्पण भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर श्री अमित मिश्रा के द्वारा किया गया।

 

विधायक अमिताभ बाजपेई ने क्षेत्र की युवा पीढ़ी को मजबूत एवं स्वस्थ रखने के लिए क्रिकेट बाक्स निर्माण किया क्योंकि आजकल के बच्चे मोबाइल की दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे इसलिए उनके लिए कुछ नया करने की सोच के साथ कार्य किया गया।

 

क्रिकेट बाक्स लोकार्पण समारोह में सर्वप्रथम अमित मिश्रा जी का स्वागत करके शांति का प्रतीक सफेद कबूतर एवं तिरंगा गुब्बारे उड़ाकर संदेश दिया गया।

 

दो टीमों के बीच मैच कराया गया। अरविंद सोलंकी इलेवन एवं प्रेम कुमार इलेवन के बीच जिसमें अरविंद सोलंकी इलेवन विनर रही।

पुरूस्कार वितरण अमित मिश्रा जी के हाथों हुआ।

 

कार्यक्रम स्थल पर पूर्व कोच, रणजी प्लेयर एवं क्रिकेटर-

गोपाल शर्मा, माजिद खलील, अरविंद सोलंकी, सुरेश शर्मा, राजा निगम, द्विव्यांश स्वरूप, प्रेमकुमार, दिनेश यादव एवं विधायक मो. हसन रूमी, विधायक नसीम सोलंकी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, हरी ओम पांडे, वरूण यादव, सर्वेश यादव, कुतुबुद्दीन मंसूरी, नंदलाल जायसवाल, पप्पन शर्मा, चंकी गुप्ता पार्षद रजत बाजपेई, सुशील तिवारी, मो. सारिया, फैजान रहमान, मो. अली तथा आशू खान, कुलदीप यादव, विक्की जायसवाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *