कानपुर

 

कानपुर के घाटमपुर में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को न्याय न मिलने के चलते आज कैंडल मार्च निकाला गया,जिसमें महिला पुरुष समेत लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा शामिल रहे।वही कैंडल मार्च निकालने के दौरान पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।वही पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

 

वी ओ – जानकारी के मुताबिक बताते चले कि बीती 22 दिसंबर की भोर घाटमपुर थाना क्षेत्र के आशा नगर के रहने वाले युवक सौरभ उर्फ पंकज का शव जाहगीराबाद रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला था,जिसको देख स्थानीय लोगो ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी,जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के दौरान मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।जहां घटना के दौरान परिजन समेत पुलिस भी इसे आत्महत्या समझ रही थी। लेकिन सभी के जहन में एक ही सवाल चल रहा था, कि आखिर युवक घाटमपुर से जाहगीराबाद पहुंचा कैसे?वही मृतक का अंतिम संस्कार करने के दौरान जब परिजनों ने युवक का मोबाइल देखा,तब मृतक के वॉट्सएप में कृष्णा नगर के रहने वाले युवक मयंक शुक्ला की कुछ ऐसी चैट्स मिली,जिसके चलते परिजनों का संदेह गहरा होता चला गया।जहां चैट में एक युवती,उसकी मां समेत कुछ अन्य लोग भी शामिल थे।वही मृतक के परिजनों ने जब सभी से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाना शुरू की ,तो वह घबराते हुए अलग अलग जवाब देने लगे। वही परिजनों ने जानकारी जुटाने के दौरान मां,बेटी समेत कुछ युवकों पर युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।वही पुलिस ने परिजनों द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मां,बेटी समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है,साथ ही पुलिस सभी कड़ियों को मिलाते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

 

वी ओ – वही मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर मामला दर्ज करने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया है।वही मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर जबरिया दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।वही मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि समझौता पर मिलीभगत के चलते स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिवार के ही दो लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है।जिसके चलते वह अब सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे।इसी कड़ी में आज मृतक के परिजनों ने सैकड़ों की तादात में शांति पूर्वक हाथों में तख्तियां लिए हुए कैंडल मार्च निकालते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *