पुलिस उपायुक्त पश्चिम /अपर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा मकर संक्रांति स्नान को सुव्यवस्थित /सकुशल संपन्न कराये जाने के दृश्टिगत थाना बिठूर क्षेत्र में घाटों पर गंगा स्नान की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ड्यूटी मे लगे अधिकारी /कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर cctv कैमरो व ड्रोन से निगरानी रखे,, इसके अलावा, घाटों के किनारे लकड़ी की बाड़ लगाकर घाट को सुरक्षित करने, साफ सफाई, अलाव की व्यवस्था व रस्सा की व्यवस्था ताकि श्रद्धालु आगे जाकर स्नान ना करें व ट्रैफिक व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था (निर्देश देने हेतु ), घाट पर पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी तैनात करने, गोताखोरो की तैनाती हेतु निर्देशित किया, इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, नगर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी, गंगा सभा के पदाधिकारी, ध्रुव टीला संरक्षण समिति,बिठूर कस्बे के संभ्रांत नागरिक व नाविक मौजूद रहे |
2025-01-13