सफाई कर्मयोगियो के साथ सहभोज एवं सम्मान समारोह
सर्दी से बचाव के लिए लोई कंबल वितरण गरीबों को चेहरे खिले
गुरु तेग बहादुर के 350 साल शताब्दी वर्ष को समर्पित लोहड़ी का त्योहार और मकर संक्रांति की शुभ बेला पर कार्यक्रम
कानपुर, जो पूरी दुनिया का कचरा साफ करते हैं शहर को साफ रखते हैं उनको समाज मे सम्मान मिलना चाहिए इसी मुहिम को लेकर आज गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी में गुरुद्वारा समिति द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350 साल शताब्दी वर्ष को समर्पित लोहड़ी का त्योहार और मकर संक्रांति की शुभ बेला पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।सफाई कर्मयोगियो के साथ सहभोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ सब ने मिलकर कंबल साल लोई जरूरतमंद लोगों बाटी। लोहड़ी का विशेष प्रसाद मूंगफली तिल रेवाड़ी लाया और चाय का प्रसाद रूप में वितरण सालाना पंचांग का कैलेंडर भी बांटा गया। विधायक ने आए हुए सम्मानित कर्मचारियों का सम्मान साल ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, पंकज द्विवेदी, करमजीत बाबा, कल्याण सिंह, अशोक मिश्रा, अशोक अरोड़ा, श्री चंद असरानी, गुरदीप सहगल, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।