राजकीय आईटीआई, पाण्डु नगर में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेले का सफल आयोजन, 82 छात्रों का चयन
राजकीय आईटीआई, पाण्डु नगर, कानपुर
कानपुर, आज राजकीय आईटीआई, पाण्डु नगर, कानपुर में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया, जो नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस मेले में प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें यज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टेनेको ऑटोमोटिव, ऑटोकंपेंस, आइस मैक रेफ्रिजरेशन, सन वैक्यूम फॉर्मर्स (गुजरात, अहमदाबाद) और विशाल इंडस्ट्रीज, Injectooplast, कहर सर्जिकल, दुर्गा मैन्युफैक्चरिंग (कानपुर) प्रमुख रहीं। इन कंपनियों ने अप्रेंटिसशिप के लिए लगभग 82 छात्रों का चयन किया।साथ ही, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, गुरुग्राम ने रोजगार हेतु लगभग 450 छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित की। चयनित छात्रों का इंटरव्यू कल (14 जनवरी 2025) आयोजित किया जाएगा।इस मेले में लगभग 550 छात्रों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इसके अलावा, 16 जनवरी 2025 को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हरियाणा भी अप्रेंटिसशिप चयन प्रक्रिया में भाग लेगी।कार्यक्रम में श्रवण शुक्ल, अजय द्विवेदी, अमित दीक्षित, विवेक शुक्ला, रिज़वान अहमद ,विभव शुक्ला उपस्थित रहे।नोडल प्रधानाचार्य श्री हरीश कुमार मिश्रा ने कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर चयनित छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस आयोजन को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया।