सर्दी से बचाव के लिए यूनिवर्सिटी वितरण
ऊनी वस्त्र पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले
कानपुर, जबरदस्त जाड़े में सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह चाय वितरण कंबल वितरण किए जा रहे हैं इसी प्रकरण में सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को सर्व हित विकास संस्थान के बैनर तले अध्यक्ष इला बाजपेई ने माता स्व सरोजिनी मिश्रा की पुण्य स्मृति में वाई ब्लॉक कच्ची बस्ती में जरूरत मंदो को ऊनी वस्त्र और कंबल वितरण किया और बच्चों को भी टॉफी चिप्स पाकर खुशी हुई ऊनी वस्त्र प्रकार बच्चों के चेहरे खिले सहयोगी जन प्रदीप मिश्रा, आशीष दीक्षित, निमिष, वंशिका, कवि अशोक शास्त्री जी उपस्थित रहे ।