सेठ कानमल जी सेठिया की स्मृति में भव्य भंडारा किडवाईनगर में——— Kanpur आज दिनांक 13 जनवरी को स्मृति शेष कानमल जी सेठिया की स्मृति दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन एम ब्लॉक किदवई नगर में किया गया आज से 14 varsh purv 13 January 2011 को सांसारिक यात्रा सम्पन्न की थी, कानमल जी सेठिया की स्मृति में 14 वर्ष से प्रती वर्ष भव्य भंडारे का आयोजन पारिवारिक जनों द्वारा किया जा रहा है भंडारे में 4000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया विशेष रूप से श्री सुरेंद्र मैथानी जी विधायक श्री महेश दिवेदी विधायक श्री अमिताभ बाजपेई जी विधायक श्री सत्यदेव जी पचोरी पूर्व सांसद पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा संत मिश्रा रोहित मिश्रा ने विशेष रूप से पधारकर प्रसाद लोगों को अपने हाथो से वितरित किया टीकम चंद सेठिया, अजय जैन ,अमित जैन,प्रखर जैन, संजय जैन ,सुशील जैन ने भगवान के भक्तो को प्रसाद ग्रहण करने के लिया आभार वयक्त किया
2025-01-13