पूर्वदशम / दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 11 जनवरी, 2025 को सामान्य, अनु० जाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति के डाटा फावर्ड किये जाने के हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों की बैठक की गयी थी, जिसमें अपेक्षित सुधार न होने के कारण पुनः दिनांक 13-01-2025 को विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक की गयी।
बैठक में यह तथ्य उद्घाटित हुआ कि सामान्य वर्ग के कक्षा 9-10 के 2379 आवेदनों के सापेक्ष 1442 कक्षा 11-12 के 3457 आवेदन के सापेक्ष 2203 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 25644 के सापेक्ष 12301 आवेदनों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 9-10 के 5093 आवेदनों के सापेक्ष 3188 कक्षा 11-12 के 5250 आवेदन के सापेक्ष 3236 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 16811 के सापेक्ष 7792 आवेदन, पिछडा वर्ग के कक्षा 9-10 के 6776 आवेदनों के सापेक्ष 5403 कक्षा 11-12 के 7800 आवेदन के सापेक्ष 6084 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 39529 के सापेक्ष 22501 आवेदनों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि पिछडावर्ग की छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 18-01-2025 है। सभी शैक्षणिक संस्थायें अपने संस्थान के छात्र/छात्राओं से समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर कराते हुए तत्काल लम्बित आवेदनों को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय, सन्त बैरागी बाबा महाविद्यालय, एस जे डिग्री कॉलेज, जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज, चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, नारायण सिंह महाविद्यालय, वी एस एस डी कॉलेज, रामा विश्वविद्यालय, डी बी एस कॉलेज, डी ए वी कॉलेज, एलन हाउस इंस्टीट्यूट आदि द्वारा कुल प्राप्त आवेदन के सापेक्ष पचास प्रतिशत से कम ही आवेदनों को अग्रसारित किया गया है। तक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा उक्त संस्थानों को तीन दिवस के अन्दर शत् प्रतिशत लंबित आवेदनों को निस्तारित कराते हुए अग्रसारित कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी/ जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष शून्य सामान्य वर्ग 120 संस्थानों द्वारा और
अनुसूचित जाति के 117 संस्थानों द्वारा शून्य आवेदन अग्रसारित किया गया है। शून्य आवेदन द्वारा अग्रसारित करने वाले प्रमुख संस्थानोंएलनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, एक्सिस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, बसी कॉलेज आफ एजूकेशन, बारा देवी प्राइवेट आई०टी०आई० ब्रळमानन्द पी०जी० कॉलेज, ब्रहमावर्त पी०जी० कॉलेज, डा० राम मनोहर लहिया महाविद्यालय, गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज, विश्राम सिंह शान्ति महाविद्यालय, स्व० बदन सिंह कुश्वाहा महाविद्यालय, यशराज इंस्टीट्यूट, शिवनारायण स्मारक महाविद्यालय और कृष्णा इंस्टीट्यूट कानपुर नगर को मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कठोर चेतावनी देते हुए प्रत्येक दशा में तीन दिवस के अन्दर समस्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार स्वीकृत / निरस्त करते हुए अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया।