कानपुर
स्वच्छ भारत मिशन को चैलेंज कर रही दबंग महिला, नाले के ऊपर सरकारी पुलिया बनाने में डाल रही अवरोध
कानपुर विधानसभा कल्याणपुर के क्षेत्र पनकी में पड़ने वाले वार्ड 50 को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्थानीय पार्षद फर्श से अर्श तक हर संभव प्रयास कर रहे हैं, मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी वार्ड 50 में गति दी जा रही है, लेकिन वर्तमान सरकार के कुछ विरोधी दल मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा होने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं,जानकारी के अनुसार वार्ड 50 अंतर्गत पड़ने वाले गंभीरपुर गांव में एक कई साल पुरानी सड़क है,जिस पर हजारों लोग चहलकदमी किया करते है! इसी सड़क पर पानी के निकास के लिए एक नाला बना हुआ है, इसी नाले को ढकने के लिए सरकार के द्वारा पुलिया का निर्माण हो रहा था,लेकिन यही कि कुछ सरकार विरोधी मानसिकता रखने वाले लोग पुलिया का निर्माण रोकते हुए स्वच्छ भारत मिशन को फेल करने का प्रयास कर रहे है,जानकारी के अनुसार इस नाले से उत्पन्न गंदगी के कारण लगातार क्षेत्र में बीमारियां फैल रही थी,जिस कारण इस पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा था ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कत ना हो,और नाले से गंदगी वाली बीमारी ना फैले,लेकिन यही के कुछ दबंग व सत्ता विरोधी लोग इस पुलिया को बनने से रोक रहे है, अभी इसी सोमवार 13 जनवरी को पुलिया के निर्माण हेतु ठेकेदार व मजदूर आए, पुलिया को बनाने वाले सामग्री को गीला कर पुलिया का निर्माण शुरू किया गया,लेकिन निर्माण शुरू होने से कुछ समय बाद ही कुछ लोग सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के लिए यथा स्थान पर जा पहुंचे, पुलिया निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे लोग इतने दबंग थे कि ठेकेदार को बिना पुलिया बनाए ही वहां से जाना पड़ा, जिसका परिणाम यह हुआ की पुलिया के लिए मिलाया गया मसाला बेकार हुआ,जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है, तो वहीं पुलिया निर्माण न होने की वजह से क्षेत्र में लगातार बीमारियां फैल रही है,साथ ही बच्चे व बड़े लोग लकड़ी के पटरे को नाले के ऊपर रखकर निकलने पर मजबूर है,जो लकड़ी का पटरा कभी भी किसी घटना को दावत दे सकता है।