कानपुर में वर्चस्व को लेकर मंगलवार को गोली चली। गोली युवक गले से छूकर निकल गई। बता दें कि, गंगागंज कॉलोनी निवासी राजू चौहान के 23 वर्षीय बेटे राहुल का कुछ लोगों से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को बदमाशों ने राहुल को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। गोली युवक के गले से छूकर निकल गई। सूचना पाकर पनकी थाने की पुलिस समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पूरा मामला पनकी थानाक्षेत्र के गंगागंज का है।
बताया जा रहा है कि राहुल विधि छात्र है। उसके पिता राजू चौहान रियल स्टेट का काम करते है। मंगलवार शाम को राहुल घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी।राहुल घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान चार बाइकों पर सवार होकर आठ लड़के आए। पहले तो वह बगल से निकल गए। उसके बाद दूसरी गली से वापस मुडकर आए और चलती बाइक पर सवार हाेकर राहुल को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, राहुल के पिता राजू ने कुछ लोगों पर शक जताया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और पिता के शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।राजू सिंह के मुताबिक इससे पहले 12 जनवरी को दबंगों ने उनके बेटे को जान से मारने की नियत से रोका था। तब भी बेटा किसी तरह से भाग निकला था। राजू सिंह ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।